नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मेटा (Meta) ने टिकटॉक क्रिएटर्स को तगड़ा ऑफर दिया है। बिजनेस इन्साइडर की रिपोर्ट के अनुसार मेटा उन टिकटॉक क्रिएटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहा है, जिनके 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। इन क्रिएटर्स को मेटा शॉर्ट फॉर्म वीडियो बनाने के 2500 डॉलर से 50 हजार डॉलर (करीब 2 लाख से 43 लाख रुपये) तक ऑफर कर रहा है। मंथली पेमेंट के लिए क्रिएटर्स को कम से कम तीन महीने तक इंस्टाग्राम के लिए एक्सक्लूसिव शॉर्ट फॉर्म वीडियो को क्रिएट और शेयर करना होगा। मंथली पेआउट क्रिएटर के फॉलोअर्स की संख्या और कॉन्टेंट एंगेजमेंट पर आधरित होगा। मेटा अपनी इस स्ट्रैटिजी से टिकटॉक को टक्कर देना चाह रहा है।6 महीने में 2.5 करोड़ रुपये तक कमाने का मौका पैसे कमाने के लिए क्रिएटर्स को हर महीने एक तय संख्या में रील्स को पोस्ट करना होगा। ये रील 1...