नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- क्या आपको लगता है कि इंस्टाग्राम आपकी निजी बातचीत सुन रहा है? आपने गौर किया होगा कि जैसे ही आप किसी दोस्त से किसी प्रोडक्ट या जगह के बारे में बात करते हैं, तो उसका विज्ञापन जादुई रूप से आपके फीड पर आ जाता है। और यह अनुभव सिर्फ आपका ही नहीं है। सालों से, लोगों को यकीन है कि इंस्टाग्राम और उसकी मूल कंपनी मेटा, फोन के माइक्रोफोन के जरिए चुपके से आपकी बातचीत सुनते हैं और उससे जुड़े विज्ञापन दिखाते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी के अनुसार, यह एक मिथक से ज्यादा कुछ नहीं है। वह आश्वस्त करते हैं कि कंपनी आपके डिवाइस के माइक्रोफोन से आपकी बातचीत पर जासूसी नहीं कर रही है।इंस्ट्राग्राम के हेड ने बताई सच्चाई इंडियाटूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में, मोसेरी ने यूजर्स ...