नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Infosys Buyback: इंफोसिस के शेयरों में बायबैक के ऐलान का साफ असर दिख रहा है। कंपनी के शेयर 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1544.65 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ है। इंफोसिस (Infosys Share price) 10 करोड़ शेयर वापस खरीदने जा रही है। बायबैक दर्शाता है कि कंपनी लॉन्ग टर्म के कैश फ्लो और ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंट है। बता दें, इंफोसिस के शेयरों में बीते एक साल में 19 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, दो साल में कंपनी 4.63 प्रतिशत और 3 साल में महज 2.17 प्रतिशत का रिटर्न ही देने में सफल रही है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स की तुलना में भी काफी कम है। यह भी पढ़ें- 1 पर 4 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, आज Ex Bonus डेट, 3 महीने में किया पैसा डबलकंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक देश की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने बायबैक का ऐलान किया ह...