नई दिल्ली, जुलाई 30 -- जहां एक तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने इस साल अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ देश की प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस इस साल लगभग 20,000 ग्रेजुएट की नियुक्ति की कंपनी की योजना बना रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने इस साल लगभग 20,000 ग्रेजुएट्स की नियुक्ति की कंपनी की योजना की पुष्टि की है।क्या है डिटेल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा है, "हमने पहली तिमाही में 17,000 से अधिक लोगों की भर्ती की और इस साल लगभग 20,000 कॉलेज ग्रेजुएट्स को लाने की योजना है।" पारेख ने कहा कि कंपनी एआई और रीस्किलिंग में स्ट्रैटेजिक निवेश करके थोड़ा आगे रहने में सक्षम रही है। अब तक, इस आईटी ...