नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- इन्फिनिक्स ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट - 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च हुआ है। इसमें कंपनी 8जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 17,999 रुपये खर्च करने होंगे। मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।इन्फिनिक्स नोट 50s 5G+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 2436x1080 पिक्स...