नई दिल्ली, मई 31 -- इन्फिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Infinix Smart 10 है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन के कुछ फीचर्स के साथ इसके फोटोज को भी शेयर किया है। लीक के अनुसार कंपनी ने फोन के रियर डिजाइन को रिफ्रेश किया है और इसके फीचर्स को भी पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा अपग्रेड किया है। टिपस्टर की मानें, तो फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन टिपस्टर ने X पोस्ट करके बताया कि इन्फिनिक्स का यह फोन 6जीबी रैम (3जीबी वर्चुअल) के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T7250 ऑफर करने वाली है। फोन में आपको एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का...