नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Sri Lanka Women vs India Women: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे ट्राई सीरीज में विजयी आगाज किया है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका का कचूमर निकालते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। बारिश के कारण मैच शुरू होने में तीन का घंटे की देरी हुई और इसे 39-39 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका ने महज 148 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 29.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। मैच में प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना से लेकर स्नेह राणा ने गदर काटा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 46 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 43 रन बनाए। उन्हें रनवीरा ने दसवें ओवर में कॉट ए...