नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- न्यूजीलैड के खिलाफ आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मुकाबले में भारत ने 53 (DLS) रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। भारत की इस जीत में स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शतक जड़ अहम रोल अदा किया। प्रतीका ने 122 तो मंधाना ने 109 रनों की पारी खेली। मैच के बाद स्मृति मंधाना उस समय हैरान हुईं जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मंधाना का इस पारी में इंपैक्ट प्रतीका से ज्यादा नजर आया। भारतीय उप-कप्तान ने 95 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। जबकि प्रतीका ने 134 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। मंधाना ने हालांकि पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि उन्हें लगता है कि प्रतीक रावल भी इस अवॉर्ड की उतनी ही इसकी हकदार हैं वह। यह भी पढ़ें- अफरीदी क...