नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- IND vs NZ womens world cup 2025: भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को महिला विश्व कप के 24वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया। डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। हालांकि भारतीय पारी के खत्म होने के बाद गीली आउटफील्ड के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और इस वजह से न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44 ओवर में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए ब्रुकी हैलीडे ने 81 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। पिछले तीन मैच में हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अंतिम चा...