नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला रविवार, 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने हीथर नाइट के शतक के दम पर 288 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में भारत निर्धारित 50 ओवर में 284 ही रन बना पाया। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना (88), हरमनप्रीत कौर (70) और दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ जीत दिलाने की कोशिश की, मगर उनकी मेहनत बेकार गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की इस मैच में हार रनचेज शुरू होने से पहले ही तय हो गई थी? यह भी पढ़ें- भारत अभी नहीं हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर! जानें कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट जी हां, जैसे ही इंग्लैंड ने 289 रनों का टारगेट भारत के लिए सेट किया था वैसे ही टीम इंडिया की हार इस ...