नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- INDW vs BANW Live Score womens world cup 2025 : भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप का 28वां मुकाबला रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में निर्धारित 27 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 126 रन का टारगेट मिला है। भारत की ओर से राधा यादव ने तीन और श्री ने दो विकेट लिए। भारत की स्टार क्रिकेटर प्रतिका रावल बांग्लादेश की पारी के दौरान बुरी तरह चोटिल हुईं। गेंद पड़कने के दौरान उनका टखना मुड़ा और वह खिलाड़ियों की मदद से बाहर गईं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में सुमैया के रूप में झटका लगा। रूबया 13 रन ही बना सकीं। कप्तान निगार रन आउट हुईं। शोभना ने 21 गेंद म...