नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- INDW vs BANW womens world cup 2025 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां खेला जा रहा आईसीसी महिला विश्व कप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में निर्धारित 27 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया। भारतीय पारी के दौरान जब तीसरी बार बारिश के कारण खेल रुका तो फिर शुरू नहीं हो पाया। बांग्लादेश के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज औपचारिकता के इस मैच में 8.4 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए थे। बारिश के कारण जब मैच रद्द किया गया तब स्मृति मंधाना 34 जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर खेल रहीं थी। भारत पहले ही सेमीफाइनल ...