विशाखापट्टनम, अक्टूबर 12 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले से पहले रविवार को विशाखापट्टनम में आंध्रप्रदेश क्रिकेट संघ ने प्रदेश की दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों मिताली राज और रवि कल्पना के नाम पर एसीए वीडीसीए स्टेडियम में क्रमश: एक स्टैंड और गेट का उद्घाटन किया। मिताली ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। मैच शुरू होने से पहले हुए सम्मान समारोह में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास , आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता , क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड और सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग भी मौजूद थे। दोनों खिलाड़ियों के नाम पर वाइजेग स्टेडियम में स्टैंड और गेट बनाने का सुझाव भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अगस्त में आंध्रप्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश को दिया था, जिन्हों...