नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शनिवार को भारतीय गेंदबाजों के तोते उड़ा दिए। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 75 गेंदों में 23 चौकों और 1 छक्के की मदद से 138 रन बनाए। यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। 31 वर्षीय मूनी ने महज 57 गेंदों में शतक कंप्लीट कर लिया था। उन्होंने एक धांसू कारनामा अंजाम दिया है। दरअसल, मूनी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज मूनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर करेन रोल्टन ने भी 57 गेंदों में सेंचुरी जमा चुकी हैं। रोल्टन ने साल 2000 में ऐसा किया था। महिला वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मेग लैन...