इंदौर, नवम्बर 4 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लोगों के विरोध के चलते मेट्रो ट्रेन के एक रूट में बदलाव किया गया है। राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि इंदौर में घनी आबादी वाले रिहायशी और कमर्शियल इलाकों से गुजरने वाले एक मुख्य रूट पर मेट्रो रेल लाइन में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने अब नई मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड होगी। इंदौर शहर में 2019 से ही मेट्रो रेल का काम चल रहा है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में लगातार रुकावटों का सामना करना पड़ रहा था। इन इलाकों के निवासी प्रोजेक्ट का यह कहते हुए विरोध कर रहे थे कि इससे आम जन-जीवन बाधित होगा और उन्हें कारोबार में दिक्कतें आएंगी। यह भी पढ़ें- MP में 3 रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, एक दिन में कई जगह घूम सकेंगे पर्यटकये ह...