नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- युथिष्ठिर ने भगवान मधुसूदन से पूछा कि कृपा करके मुझे यह बताएं कि आश्विन के कृष्णपक्ष में कौन-सी एकादशी होती है। भगवान श्रीकृष्ण बोले कि आश्विन के कृष्णपक्ष में इन्दिरा नाम की एकादशी होती है, उसके व्रत के प्रभावसे बड़े-बड़े पापों का नाश हो जाता है। नीच योनि में पड़े हुए पितरों की भी यह एकादशी सद्गति देने वाली है। कथा इस प्रकार है-सत्ययुग में इन्द्रसेन नामसे विख्यात राजा थे, इंद्रसेन एक बहुत ही प्रतापी राजा था। राजा अपनी प्रजा का पालन-पोषण अपनी संतान के समान करते था। राजा के राज में किसी को भी किसी चीज की कमी नहीं थी। राजा भगवान विष्णु का परम उपासक था। एक दिन अचानक नारद मुनि का राजा इंद्रसेन की सभा में आगमन हुआ। नारद मुनि राजा के पिता का संदेश लेकर पहुंचे थे। इसके बाद वे इस प्रकार बोले-मैंने तुम्हारे पिताको देखा था।...