नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Indira Ekadashi : हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। यह तिथि पितृपक्ष में आती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और पूर्वजों की आत्मा को शांति व मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्राद्ध करने वालों के लिए यह खास दिन माना गया है। इंदिरा एकादशी व्रत से पापों का क्षय होता है और पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष मिलता है। जीवन में शांति, समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की आशा होती है। पितृपक्ष के दौरान यह व्रत करने से विशेष पुण्यफल प्राप्त होता है। इंदिरा एकादशी डेट- इस साल 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी है।मुहूर्त एकादशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 17, 2025 को 12:21 ए एम बजे एकादशी तिथि समाप्त - सितम्बर 17, 2025 को 11:39 पी एम बजे पारण (...