नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- When is Indira ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि अत्यंत शुभ मानी गई है। एकादशी व्रत जगत पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। हर महीने दो एकादशी व्रत रखे जाते हैं। सितंबर माह का एकादशी पहला व्रत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाएगा। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष में इंदिरा एकादशी रखा जाता है। यह एकादशी व्रत श्राद्ध पक्ष में आती है। मान्यता है कि इंदिरा एकादशी व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। जानें सितंबर में इंदिरा एकादशी कब है। इंदिरा एकादशी कब है: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 17 सितंबर को सुबह 12 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी और 17 सितंबर को रात 11 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में इंदिरा एकादशी व्रत 17 सितंबर को रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- मंगल का...