नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Indira Ekadashi Time, Indira Ekadashi 2025: आज है इंदिरा एकादशी। पितृपक्ष में पड़ने वाली एकादशी का खास महत्व होता है। इस एकादशी पर व्रत-पूजन करने से पितर भी आशीर्वाद देते हैं। एकादशी तिथि रात 12:21 मिनट से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन आज रात 11:39 बजे तक होगा। आज पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र के संयोग में व्रत रखा जाएगा। मान्यता अनुसार, इंदिरा एकादशी के व्रत से पापों का नाश होता है। आइए जानते हैं इंदिरा एकादशी पर पूजा का मुहूर्त, मंत्र, उपाय, विधि व भोग-आज सुबह से शाम तक इन मुहूर्त में करें इंदिरा एकादशी पूजा लाभ - उन्नति 06:07 ए एम से 07:39 ए एम अमृत - सर्वोत्तम 07:39 ए एम से 09:11 ए एम शुभ - उत्तम 10:43 ए एम से 12:15 पी एम चर - सामान्य 03:19 पी एम से 04:52 पी एम लाभ - उन्नति 04:52 पी एम से 06:24 पी एम शुभ - उत्तम 07:...