नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- इंडिगो में पिछले 6 दिनों से जारी संकट का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखा जा रहा है। यहां आज भी इंडिगो की 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। हालातों को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बार फिर यात्रियों के लिए एडवाइजरी की है। इसमें यात्रियों को एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट (GMR) ने यात्रियों को सलाह दी है कि इंडिगो की उड़ानों में अभी भी देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि असुविधा से बचने के लिए, एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले वे अपनी एयरलाइन (इंडिगो) से लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक जरूर कर लें। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि उनकी टीमें सभी हितधारकों के साथ ...