नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- IndiGo crisis: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की ओर से करीब 500 उड़ानें रद्द करने से देश भर में हजारों यात्री कई घंटों तक फंसे रहे और हवाई यात्रा शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी पटरी से उतरी नजर आई। उड़ानों के अचानक रद्द होने से टिकट कीमतों में भारी उछाल आया और प्रमुख रूटों पर किराया Rs.1 लाख तक पहुंच गया।किस रूट में कितनी कीमत बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक दिल्ली-बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया की एक-स्टॉप उड़ान की कीमत Rs.1.02 लाख पहुंच गई। अकासा एयर ने इसी रूट पर Rs.39000 जबकि दिल्ली-मुंबई रूट पर एयर इंडिया ने Rs.60000 तक का किराया दिखाया। चेन्नई-दिल्ली रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया Rs.41000 और स्पाइसजेट का Rs.69000 तक पहुंच गया। आमतौर पर इन रूटों पर किराया Rs.4,000 से Rs.7,000 होता है। हैदराबाद रूट पर ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.