नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- How check if your Flight Cancelled or Schedule: कई दिनों तक लगातार हवाई सेवा रद्द करने के बाद IndiGo के आज एक बार फिर 200 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी हैं। अगर आप भी आज या आने वाले दिनों में IndiGo से उड़ान भरने वाले हैं, तो फ्लाइट स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी हो जाता है। देशभर में मौसम बदलने, एयर ट्रैफिक बढ़ने और तकनीकी दिक्कतों के चलते कई बार फ्लाइट्स कैंसिल, री-शेड्यूल या डिले हो जाती हैं। ऐसे में हवाई यात्रा से ठीक पहले यह जान लेना कि आपकी IndiGo फ्लाइट समय पर है या नहीं, आपको अनावश्यक तनाव, एक्स्ट्रा खर्च और एयरपोर्ट पर इंतज़ार से बचा सकता है। IndiGo ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई आसान फीचर्स उपलब्ध कराए हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल से ही LIVE Flight Status चेक कर सकते हैं। चाहें आपको देखना हो कि फ्लाइट ऑन-ट...