नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- IndiGo एयरलाइंस की रोजाना हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण दिल्ली में कारोबार को तगड़ी चोट पहुंची है। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने दावा किया कि इंडिगो की फ्लाइटों के रद्द होने से दिल्ली के उद्योग, व्यापार और पर्यटन सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक दिसंबर से अब तक इंडिगो की लगभग 4 हजार से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हो चुकी हैं। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट से 1.5 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं जिनमें से लगभग 50 हजार व्यापारी और बिजनेसमैन होते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन की खबरों के कारण व्यापारियों की संख्या में बहुत कमी आई है। दिल्ली के बाजारों में भी बाहर से बहुत कम लोग आ रहे हैं जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली के बाजार...