नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- IndiGo Offers Full Refunds: IndiGo ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक खास घोषणा की है। तकनीकी दिक्कतों और ऑपरेशनल चुनौतियों के चलते जब देशभर में कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, ऐसे में एयरलाइन ने 15 दिसंबर तक सभी टिकट कैंसिलेशन पर फुल रिफंड देने का फैसला किया है। यानी अगर आपने IndiGo से कोई फ्लाइट बुक की है और वह डिले, कैंसल या रिस्केड्यूल हो गई है, तो आप सिर्फ 5 क्लिक में अपना टिकट आसानी से कैंसल कर सकते हैं और पूरा पैसा वापस पा सकते हैं वह भी बिना किसी कटौती के। इसके अलावा, अगर आप अपनी यात्रा आगे के लिए प्लान करना चाहते हैं, तो IndiGo यात्रियों को फ्री री-बुकिंग का विकल्प भी दे रहा है। इस कदम से उन सभी यात्रियों को बड़ी मदद मिलेगी जिनकी ट्रैवल प्लानिंग अचानक प्रभावित हो गई है। खास बात यह है कि टिकट कैंसिल...