नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला जारी रहने के बीच भारतीय रेलवे ने दिल्ली से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि हवाई यात्रा बाधित होने के कारण अचानक बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे का रुख किया है। रेलवे ने पहले से चल रही अपनी कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े हैं। दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से शनिवार को कई स्पेशल ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना की गईं।इन ट्रेनों का ऐलान रेलवे ने पुणे - हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हजरत निजामुद्दी, नई दिल्ली - शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधपुर, नई दिल्ली - मुंबई सेंट्रल, हजरत निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। वहीं पश्चिमी रेलवे ने 4 हाई डिमांडिंग रूट पर ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई है। इससे देश...