नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Indian Railways: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया। इसमें रेलवे के लिए अगले वित्त वर्ष के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर ऐसा अपडेट दिया, जिसे सुनकर लाखों यात्री खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बजट में 200 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और 17,500 साधारण डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश होने के बाद रेल भ...