नई दिल्ली, जुलाई 19 -- Indian Army 66th SSC Tech Entry 2025: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक (66th SSC Men & 36th SSC Women) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब 379 पदों पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।योग्यता- 1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है...