नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Indian Army 66th SSC Tech Entry 2025: भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक (66th SSC Men & 66th SSC Women) भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो 23 जुलाई से लेकर 21 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी। वहीं, पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो 24 जुलाई से 22 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 381 पदों पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।योग्यता- 1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या अंतिम सेमेस्टर में पढ़...