नई दिल्ली, मई 13 -- Indian Army Technical Entry Scheme 2025 : भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) जनवरी 2026 भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 13 मई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों की नियुक्ति कुल 90 पदों पर की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।शैक्षणिक योग्यता- 1. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60% अंकों के साथ (10+2) में PCM (फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स) होनी चाहिए। 2. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने जेईई (मेंस) 2025 परीक्षा में भाग लिय...