वाराणसी, नवम्बर 11 -- वाराणसी में छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में सेना में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन सोमवार टेक्निकल पद के अभ्यर्थियों ने प्रक्रियाएं पूरी कीं। इसके लिए कुल 1052 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 866 अभ्यर्थियों ने रेस में भाग लिया और 349 ही सफल हो सके। भर्ती प्रक्रिया कर्नल सुनील मोर के नेतृत्व में हुई। भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कैंट पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, शांतनु मिश्रा तथा पीएसी बल मौके पर तैनात रहे। मेडिकल टीम में डॉ. अंबुज कुमार गुप्ता, डॉ. देवेश कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह और बृजेश कुमार मौर्या शामिल रहे। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 395 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जबकि दूसरे द...