नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- यूपी के वाराणसी जिले में अग्निवीर भर्ती रैली 8 से 21 नवंबर तक छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में होने वाली है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर 27 अक्तूबर को भेज दिया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि रैली के लिए प्रवेश पत्र 27 अक्तूबर को ऑनलाइन उपलब्ध होगा। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से सभी अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिया जाएगा। अगर वहां पर प्रवेश पत्र किन्हीं कारणों से नहीं मिलता है तो www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड वाले कॉलम में रोल नंबर एवं अन्य जानकारी फीडकर प्राप्त कर सकते हैं। अगर यहां भी प्रवेश पत्र नहीं मिल पाता है तो अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक हर हाल में छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क...