वरीय संवाददाता, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर इंडियन आर्मी भर्ती बोर्ड ने अग्निवीर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ट प्रवेश जांच परीक्षा के पहले फेज का परिणाम जारी किया है। इसमें अग्निवीर जेनरल ड्यूटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी का परिणाम दिया गया है। जेनरल ड्यूटी श्रेणी में 1429 और ट्रेड़्समैन के लिए 362 अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं। ये शारीरिक दक्षता और मेडिकल की जांच में शामिल होंगे। सेना भर्ती बोर्ड चयनित अभ्यर्थियों के ई-मेल पर उनका एडमिट कार्ड शारीरिक दक्षता की जांच व मेडिकल जांच के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ भेजेगी। शहर के चक्कर मैदान में आठ जिले पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के चयनित अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता और मेडिकल की जांच का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्...