नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- India vs Pakistan Playing XI: इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप 2025 का लीग मुकाबला खेला जाना है। मुकाबला बड़ा है और इसके रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले आप जान लीजिए कि भारत और पाकिस्तान की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। आज जो टीम मैच जीतेगी, वह सुपर 4 के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि दोनों ने एक-एक मैच जीत लिया है। सबसे पहले बात भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की करें तो यहां बदलाव की गुंजाइश बहुत कम है। एक बदलाव टीम में किया जा सकता है। बैटिंग में किसी भी बदलाव संभावना नहीं है, लेकिन गेंदबाजी में बदलाव किया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को किसी भी तरह से प्लेइंग इलेवन में लाने की कोशिश करेगा। अगर अर्शदीप टीम में आते हैं तो फिर कौन बाहर बैठेगा ये एक सवा...