नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- India vs Pakistan Live Streaming Hong Kong Sixes 2025- हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस का आगाज आज यानी 7 नवंबर 2025 से होने जा रहा है। 6 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 12 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें 3-3 के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत पूल सी में है जिसमें चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ कुवैत की भी टीम है। हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस 2025 के सभी मैच इस साल हॉन्ग-कॉन्ग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे। बता दें, 1992 में हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस का पहला एडिशन एक प्रदर्शनी मैचों के रूप में खेला गया था, मगर फैंस में बढ़ती इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यह जल्द ही एक सालाना इंटरनेशनल इवेंट बन गया। सिक्सेस 1992-1997 तक चला, 2001-2012 तक वापस आया, 2017 में कुछ समय के लिए फिर से शुरू हुआ, और 2024 में फिर से...