नई दिल्ली, फरवरी 4 -- ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, लेकिन हर कोई इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले का इंतजार कर रहा है। 23 फरवरी को दुबई में ये मुकाबला होगा और इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टिकट बेचने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन कुछ ही समय में टिकट साफ हो गए और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस वर्चुअल लाइन में लगे रह गए। इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का ये मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा मुकाबला है। इस महामुकाबे के लिए टिकट मिलना ही फैंस के लिए बड़ी जीत मानी जाती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब फैंस टिकट खरीदने के इंतजार में करीब डेढ़ घंटे में वेबसाइट पर अपनी बारी का इंतजार करते रह गए, तब तक सारी टिकटें सोल्ड हो गईं। इस हाई-वोल्टेज मैच की...