नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारत की टी20 टीम की कप्तान सूर्यकुमार यादव मेंस क्रिकेट में इस बात को खारिज कर चुके हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब कोई राइवलरी है। सूर्या ने अब महिला क्रिकेट के लिए भी ऐसी बात कह दी है। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच जिस तरह मेंस क्रिकेट में कोई राइवलरी नहीं है, उसी तरह महिला क्रिकेट में भी दोनों टीमों की कोई तुलना नहीं है। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि मैं फिर कहता हूं, अगर मामला टक्कर का हो तो राइवलरी होती है, 11-0 कोई राइवलरी नहीं है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच से पहले भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मैं फिर कहूंगा कि राइलवरी तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो। 11-0 कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। अग...