नई दिल्ली, मार्च 4 -- India vs Australia Likely Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई के मैदान पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। नॉकआउट मुकाबला है तो दोनों ही टीमें चाहेंगी कि उनकी बेस्ट से बेस्ट टीम मैदान पर उतरे। हालांकि, दोनों टीमों में स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दुबई की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है। हालांकि, पिच नई होगी तो क्या स्पिनर ही खेल में आएंगे या फिर तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलेगी? ये देखना भी दिलचस्प होगा। सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया की, जो लगातार तीन मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल खेलने जा रही है। भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला था, जो कि पिछले मैच में हुआ था। पेसर हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम में आए थे। इस तरह भारत के पास दो ...