नई दिल्ली, मार्च 4 -- टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने जानकारी दे दी है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस नॉकआउट मैच में कौन अंपायर होगा और कौन मैच रेफरी होगा। इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल को लेकर भी मैच ऑफिशियल्स की जानकारी आईसीसी ने दे दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज यानी मंगलवार 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर से आयोजित होने वाले इस मैच में मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे, जबकि एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी की जिम्मेदारी सं...