नई दिल्ली, मार्च 4 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल दुबई में खेला जाना है, जिसको लेकर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि इसमें स्पिन की भूमिका अहम होगी। आकाश चोपड़ा ने ये भी बताया है कि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए मायने रखेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एक्स फैक्टर ट्रैविस हेड होंगे। ट्रैविस हेड ने बड़े मैचों में भारतीय टीम को तंग किया है। फिर चाहे बात वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हो या उसी साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की हो। न्यूजीलैंड पर 44 रन की शानदार जीत के बाद टूर्नामेंट में अजेय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 2023 विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। प्रमुख खिलाड़ियों की कमी के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्...