नई दिल्ली, मई 9 -- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को शुक्रवार सुबह एक गुमनाम ईमेल मिला जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। राष्ट्रीय राजधानी का यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज का घरेलू मैदान है और टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने से पहले 11 मई को दिल्ली कैपिटल् और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2025 मैच की मेजबानी करने वाला था। डीडीसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। यह भी पढ़ें- अनिश्नितकाल नहीं, बस इतने दिन के लिए सस्पेंड हुआ है IPL, BCCI ने दी जानकारी डीडीसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "हां, हमें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है और हमने इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया है। वे पहले ही हरकत में आ गए हैं और...