नई दिल्ली, जनवरी 28 -- India EU FTA: भारत और यूरोपियन संघ ने मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किए। भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को 'सबसे बड़ा समझौता' कहा जा रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, यह विश्व स्तर पर हुए सबसे बड़े द्विपक्षीय व्यापार समझौतों में से एक है। वर्ल्ड मीडिया ने भी इसे सबसे बड़ा समझौता बताया है। जानते हैं किसने क्या लिखा न्यूयॉर्क टाइम्स : अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने समझौते पर लिखा है कि भारत-यूरोपीय संघ ने ट्रंप के साये में व्यापार संबंध मजबूत किए हैं। करीब दो दशक तक चली बातचीत के बाद आखिरकार एक बड़ा व्यापार समझौता हो गया है। अल-जजीरा : अल-जजीरा ने लिखा है कि भारत और यूरोपीय संघ एक बड़े व्यापार समझौते पर सहमत हुए हैं। यूरोपियन आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन...