नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- भारतीय पुरुष टीम के लिए साल 2025 मिला जुला रहा। टीम इंडिया एक तरफ जहां टी-20 और वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की, वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए यह साल निराशाजनक रहा। साल 2025 में भारत ने जहां एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया, वहीं दक्षिण अफ्रीका के हाथों घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। साल 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बिजी रहा। नए साल में टीम इंडिया 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ अपने सफर की शुरुआत करेगी। साल 2026 भारत के लिए चुनौतीपूर्व और व्यस्तताओं भरा होने वाला है। इस साल की सबसे बड़ी चुनौती भारतीय टीम को घर पर टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को बचाने की होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ष 2026 का कैलेंडर कार्यक्रमों से भरा हुआ है, आइए पूरे वर्ष के शेड्यूल पर...