नई दिल्ली, जनवरी 31 -- India Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते ठीक नहीं हैं। खालिस्तान के मामले में कनाडा में बढ़ते प्रदर्शनों को लेकर भारत की ओर से कई बार चिंता और फटकार भी लगाई जा चुकी है। एक बार फिर से भारत ने कनाडा को लताड़ लगाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि कनाडा कुछ सालों से आतंकियों और चरमपंथियों को अपनी राजनति में जगह दे रहा है।  कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कनेक्शन भारत से जोड़ा था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। अब इस मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि कनाडा ने जानकारी साझा करने के भारत के अनुरोध को नजरअंदाज किया है। जयशंकर ने भारत के प्रति कनाडा के हालिया व्यवहार के पीछे वहां की राजनीति में चरमपंथियों के शामिल होना बताय...