नई दिल्ली, जनवरी 27 -- आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर भारत ने बड़े मंच से आईना दिखाया है। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय स्थाई प्रतिनिधि पार्वथनेनी हरीश ने कहा है कि पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा 'मेरे मुल्क को नुकसान पहुंचाना है।' साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भारत पर और हमलों की दे रहा पाकिस्तान, 10 मई को सीजफायर की गुहार लगाने लगा था। यूएन में पी हरीश ने कहा, 'मैं अब पाकिस्तान के प्रतिनिधि की टिप्पणियों का जवाब दे रहा हूं, जो सुरक्षा परिषद का एक निर्वाचित सदस्य है और जिसका एकमात्र एजेंडा मेरे देश और मेरे लोगों को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने पिछले साल मई में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में एक झूठा और अपने फायदे वाला विवरण पेश किया है।'पाकिस्तान की पोल खोली उन्होंने कहा, '9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था...