नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- India A vs Oman Live Score: आज एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए और ओमान की टक्कर हो रही है। दोनों टीमें दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। भारत ने यश ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख शामिल किया है। यह टू्र्नामेंट का दसवां मैच है। वहीं, ग्रुप बी का हिस्सा भारत ए और ओमान के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है। मंगलवार को जो भी टीम आखिरी लीग मैच जीतेगी, उसकी सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी। ग्रुप बी से पाकिस्तान शाहीन्स ने सेमीफाइनल की सीट कंफर्म कर चुका है। भारत की कमान जितेश शर्मा संभाल रहे हैं। ओमान की बागडोर हम्माद मिर्जा के पास है।India A vs Oman Live Cricket Score Asia C...