नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- India A vs Oman Live Score: आज एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए और ओमान की टक्कर हो रही है। दोनों टीमें दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ओमान ने जितेश शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 136 रनों का टारगेट दिया है। ओमान ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन जुटाए। ओमान की ओर से वसीम अली ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 45 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। कप्तान हम्मान मिर्जा ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। सैशिव नारायण ने 16 और करण सोनावले ने 12 रनों का योगदान दिया। आर्यन बिष्ट (4) और सुफियान महमूद (8) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। जिकरिया इस्लाम और मुजEहिर रजा का खाता नहीं खुला। भारत के लिए गुरजापनीत सिंह और सुयश शर्मा ने ...