नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- India A vs Oman Highlights: भारत ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने मंगलवार को ग्रुप बी के अपने आखिरी मैच में ओमान को छह विकेट से रौंदा। दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' मुकाबला था। ओमान ने 136 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ए ने 17.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज किया। हर्ष दुबे ने भारत ए का बेड़ा पार लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने सात चौके और एक छक्का जमाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (6 गेंदों में 10) और वैभव सूर्यवंशी (13 गेंदों में 12) सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऐसे में नमन धीर (19 गेंदों में 30) और हर्ष ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। नमन नौवें ओवर ...