नई दिल्ली।, जनवरी 19 -- इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार करने के बाद बिहार में सभी की नजरें नीतीश कुमार पर जा टिकी हैं। उनकी पार्टी जनता दल युनाइटेड (JDU) 22-24 के दौरान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती के मौके पर तीन दिवसीय समारोह आयोजित करने जा रही है। पार्टी ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दिन यानी 24 जनवरी को पटना में एक बड़ी रैली की भी योजना है। इसमें नीतीश कुमार कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। बिहार सरकार में सहयोगी आरजेडी सहित अन्य दल नीतीश कुमार के संकेतों को समझने के लिए रैली का इंतजार कर रहे हैं। 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी मनाई जाएगी। कर्पूरी जयंती समारोह आमतौर पर हर साल 22 जनवरी को उनके पैतृक गांव पितौंझिया, जिसे कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है, में उनके बेटे और जदयू के राज्यसभा सांसद ...