नई दिल्ली, जून 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है। AAP यानी आम आदमी पार्टी ने किसी भी गठबंधन में होने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि बिहार में आप अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। खबर है कि दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद अब आप पंजाब पर फोकस कर रही है। साथ ही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के शीर्ष नेता प्रचार के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में आप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अनुराग ढांडा ने कहा, 'आप किसी गठबंधन में नहीं है। हमारे पास अपनी ताकत है। हम इसी पर आगे बढ़ रहे हैं।' INDIA गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, 'वो लोकसभा चुनाव के लिए थी। हम अब किसी ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं।'क्या तैयारी में AAP फिलहाल, आप कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए संगठन मजबूत करने पर का...