नई दिल्ली, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में एक नई पहल का ऐलान किया और लोगों से अपने खाने में तेल की खपत 10 फीसदी घटाने की अपील की। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया। दिलचस्प बात यह कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की अहम पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को भी नॉमिनेट किया है। अब सवाल यह है कि जो विपक्ष अक्सर मन की बात को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधता रहा है, वह इस बार उनकी इस मुहिम में शामिल होगा? उमर अब्दुल्ला क्या अब वाकई पीएम मोदी 'मन की बात' करेंगे?मोटापे के खिलाफ बड़ी मुहिम पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोटापा और अधिक वजन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने विश्व स्वा...